हर समस्या का हल अमावस्या !
जो लोग शनि देव , राहु देवता और केतु देवता के प्रभाव से पीड़ित है …या जिनके जीवन मैं साढ़ेसाती चल रही है ….और वो लोग इन तीनो (शनि , राहु , केतु) के प्रभाव को अपने जीवन से काम करना चाहते है उनके लिए अमावस्या का दिन खास मानागया है ..
अगर किसी जातक की कुंडली मैं ये तीनो गृह (शनि , राहु , केतु ) की स्थिति शुभ नहीं है तो जीवन भर उस जातक को इनसे सम्बंधित समस्याओ का सामना करना पड़ेगा जैसे ..
१. रोजगार से सम्बंधित समस्या ( शनि देवता का प्रकोप )
२. शारिरीक पीड़ा ( शनि देवता का प्रकोप )
३. शरीर में इन्फेक्शन (राहु देवता का प्रकोप ) आदि
अब आपको उपाय क्या करना है अमावस्या के दिन जिससे आपकी समस्या कम हो !
कोई बहुत ज़्यादा पैसे खर्च नहीं करना है उपाय करने में।
न दिखावा करना है!
उपाय :-
१. अमावस्या के दिन आप अपनी क्षमता के अनुसार १०० ग्राम या उससे अधिक बेंगन खरीदकर किसी ज़रूरत मंद को दान करे !
२. १०० ग्राम चाय पत्ती किसी ज़रूरतमंद को दान करदे !
३. किसी कोड़ी या किसी मज़दूरी का कम करने वाले को आप कुछ भी खाने की वस्तुदान करे जैसे बिस्कुट , ब्रेड , आदि !
४. किसी कुत्ते को फीके टोस्ट या ब्रेड खिलाये !
५. मछलियों को दाना डाले !
इन सरल और सस्ते उपायों को अमावस्या के दिन करने से आपके जीवन से धीरे – धीरे इन तीनो ग्रह (शनि , राहु , केतु ) का प्रकोप कम होता जायेगा ।
नोट :- इन उपायों को अमावस्या के दिन करे तो ज़्यादा बेहतर रहेगा …बाकी दिन भी कर सकते है !!
आपका
व्यास जी
मोबाइल नम्बर-+919252995723