मुख्यतः जब गुरु चन्द्र साथ हो तो कुंडली में गजकेसरी योग बनता है।
जब गुरु से चन्द्र केंद्रस्थ हो तब भी यह योग माना जाता है।
गजकेसरी योग बहुत ही उत्तम योग माना जाता है। अगर किसी जातक की कुंडली में गजकेसरी योग हो तो व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति होती है।
आइए आपको बताते हैं कुंडली में गजकेसरी योग होने पर व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है.
जिसकी कुंडली में गजकेसरी योग होता है वह व्यक्ति कुशल, राजसी सुखों को भोगने वाला, उच्च पद प्राप्त करने वाला, वाद-विवाद व भाषण कला में निपुण होता है।
ऐसा व्यक्ति अपनी बौद्धिक शक्ति के आधार धन-दौलत, मान-सम्मान प्राप्त करता है।
यदि गजकेसरी योग उत्तम प्रकार का है तो व्यक्ति को गज के समान धन की प्राप्ति होती है।
इस योग के कारण व्यक्ति अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में सफल होता है।
जिसकी कुंडली में गजकेसरी योग बलवती होता है, वह अपनी सूझबूझ, दूरदर्शी सोच, अदम्य साहस के बल पर ऊंचा मुकाम हांसिल करता है।
इस योग के प्रभाव से व्यक्ति को धन लाभ होता है तथा कोई अच्छी खबर मिलती है।